अतरी, नवम्बर 14 -- Atri Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अतरी सीट पर एनडीए गठबंधन की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवार रोमित कुमार ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल कर ली। रोमित को एक लाख से ज्यादा वोट मिले। महागठबंधन की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार बैजयंती देवी को करारी हार का सामना करना पड़ा। यह सीट गया जिले के अंतर्गत आती है और अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, जहां महादलित वोटरों का प्रभाव प्रमुख है। रोमित कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के करीबी माने जाते हैं। वे हम के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक अनिल कुमार के भतीजे हैं। मतगणना के दौरान शुरू से ही रोमित कुमार ने बढ़त बनाई और अंत तक उसे बरकरार रखा। 2020 के चुनाव में अतरी सीट...