लखनऊ, दिसम्बर 20 -- महानगर के निशातगंज स्थित एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए युवक की आंखों में मिर्च स्प्रे कर लुटेरे ने लूट का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। पीड़ित ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। महानगर के अंबेडकरनगर निवासी अश्विनी कुमार के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वह महानगर इलाके के निशातगंज स्थित एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। वह रुपये निकाल रहे थे, तभी एक युवक बूथ में घुस आया और उसने उनकी आंख पर मिर्च स्प्रे कर दिया। आरोपी उनसे नकदी लूटने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर वह बूथ से भाग निकला। किसी तरह पीड़ित बाहर निकले और आंख साफ की। घटना के बाद उन्होंने निशातगंज पुलिस चौकी में शिकायत की। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि एटीएम बूथ और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक क...