नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- YES Bank New Rule: यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। प्राइवेट बैंक ने अपने स्मार्ट सैलरी अकाउंट से जुड़ी चार्जेस की लिस्ट में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों का असर सीधे वेतन अकाउंट रखने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। बैंक ने डेबिट कार्ड फीस, एटीएम विड्रॉअल लिमिट, चेक रिटर्न पेनल्टी और कैश ट्रांजैक्शन चार्जेस समेत कई नियमों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं डिटेल में...किन पर होगा लागू बता दें कि यह नियम यस बैंक के उन ग्राहकों पर लागू होंगे, जिनके पास स्मार्ट सैलरी अकाउंट के अलग-अलग वेरिएंट हैं। ये परिवर्तन स्मार्ट सैलरी खाता प्रकारों जैसे स्मार्ट सैलरी एडवांटेज अकाउंट, स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव अकाउंट, स्मार्ट सैलरी प्लैटिनम अकाउंट और स्मार्ट सैलरी प्लैटिनम प्रो अकाउंट रखने वाले ग्राहकों ...