नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भारत में रिपब्लिक डे 2026 के मौके पर ASUS इंडिया ने बिजनेस यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। बिजनेस PC ब्रैंड ASUS ने अपनी 4+ स्टार रेटिंग वाली ExpertBook P Series को Flipkart की Republic Day Sale में उतार दिया है। यह सीरीज खासतौर पर उन प्रोफेशनल्स, स्टार्टअप्स, SMEs और एंटरप्राइजेस के लिए तैयार की गई है, जो भरोसेमंद, सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाले लैपटॉप की तलाश में हैं। ASUS का कहना है कि ExpertBook P Series को 'Worry-Free Business' एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।तीन मॉडल वाले 14 वेरिएंट्स ExpertBook P Series में P1, P3 और P5 मॉडल शामिल हैं। ये सभी एंटरप्राइज-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स और फ्यूचर-रेडी एक्सपेंडेबिलिटी के साथ आते हैं। इसके अलावा ASUS की ऑन-साइट सर्विस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.