नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- ताइवान की कंपनी Asus ने भारतीय मार्केट में अपनी नई लैपटॉप सीरीज ExpertBook P लॉन्च कर दी है। नए लाइनअप में तीन मॉडल्स ExpertBook P1, ExpertBook P2 और ExpertBook P5 शामिल हैं। नए लैपटॉप मॉडल्स को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इन लैपटॉप्स में AI फीचर्स दिए गए हैं और बड़े स्क्रीन साइज के अलावा इनमें एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।Asus ExpertBook P1 के फीचर्स नया लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज- 14 इंच और 15.6 इंच, में उपलब्ध है। इसकी डिस्प्ले 300 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। इस लैपटॉप में Intel Core i7-13620H प्रोसेसर के साथ 16GB RAM दी गई है, और स्टोरेज क्षमता 1TB तक पहुंचती है। पावर के लिए इसमें 50Wh की बैटरी मौजूद है। यह भी पढ़ें- Windows लैपटॉप की कीमत हुई आधे से कम, Rs.15 हजार ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.