नई दिल्ली, जून 23 -- ताइवान की टेक कंपनी ASUS ने भारत में अपने TUF और ROG 2025 सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस सीरीज में TUF Gaming F16, TUF Gaming A16, ROG Strix G16 और Zephyrus G14 जैसे हाई-पर्फॉर्मेंस मॉडल्स पेश किए हैं। ये सभी लैपटॉप गेमिंग और हेवी टास्किंग के लिए डिजाइन किए गए हैं और इनमें लेटेस्ट NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड्स के साथ Intel और AMD के हाई-एंड प्रोसेसर दिए गए हैं।ASUS 2025 सीरीज की कीमत ASUS ने TUF Gaming F16 को 1,44,990 रुपये, TUF Gaming A16 को 1,69,990 रुपये, Strix G16 को भी 1,69,990 रुपये और Zephyrus G14 को 1,84,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें- ऐपल मैकबुक लैपटॉप पर 19000 रुपये की छूट, बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा मौकाASUS TUF Gaming F16 के फीचर्स TUF Gaming...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.