नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ताइवान के टेक ब्रैंड Asus ने भारत में अपना नया प्रीमियम क्रिएटर-फोकस्ड लैपटॉप ProArt P16 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप उन प्रोफेशनल यूजर्स, डिजाइनर्स, वीडियो एडिटर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें हाई-एंड परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिस्प्ले क्वॉलिटी की जरूरत होती है। इसमें 16 इंच का OLED टच डिस्प्ले और लेटेस्ट AMD Ryzen AI सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में बेहद पावरफुल सिस्टम बनाता है। भारत में इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 359,990 रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके GPU वेरिएंट की है। वहीं कंपनी की साइट पर उपलब्ध एक और मॉडल 503,990 रुपये में लिस्टेड है, जिसे ऑफर के चलते 419,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस लैपटॉप को Asus की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और Asus रीटेल स्टोर्स से...