नालंदा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की अस्थावां सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। जेडीयू के जितेंद्र कुमार छठी बार चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं। आरजेडी के रवि रंजन कुमार अब तक की गिनती में लगातार पिछड़ रहे हैं। जेडीयू के जितेंद्र कुमार यहां से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार देखना होगा क्या जितेंद्र कुमार छठी बार चुनाव जीत पाते हैं या फिर आरजेडी के रवि रंजन कुमार उन्हें हरा देते हैं। 03.02 बजे- अस्थावां विधानसभा में जदयू के तूफान के आगे आरजेडी नहीं टिक पाई। अब तक की गिनती में जदयू के जितेंद्र कुमार को 70984 वोट मिले हैं। उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं राजद नेता रवि रंजन 32572 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 12.35 बजे- अस्थावां विधानसभा में जदयू के तूफान के आगे आरजेडी नहीं टिक पाई। अब तक की गिनती में जदयू के जिते...