नालंदा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की अस्थावां सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। आरजेडी के रवि रंजन कुमार और जेडीयू के जितेंद्र कुमार के बीच हार-जीत का मुकाबला है। जेडीयू के जितेंद्र कुमार यहां से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार देखना होगा क्या जितेंद्र कुमार छठी बार चुनाव जीत पाते हैं या फिर आरजेडी के रवि रंजन कुमार उन्हें हरा देते हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के जितेंद्र कुमार ने राजद के अनिल कुमार को हराया था। जितेंद्र कुमार को 51525 वोट मिले थे, जबकि राजद के अनिल कुमार को 39925 वोट मिले थे। लोजपा के रमेश कुमार तीसरे पायदान पर रहते हुए 21844 वोट झटकने में कामयाब हो गए थे। इससे पहले के विधानसभा चुनाव 2015 में भी जदयू के जितेंद्र कुमार जीते थे। उन्होंने लोजपा के छोटे लाल यादव को हराया था। अस्थ...