नालंदा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की अस्थावां सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। आरजेडी के रवि रंजन कुमार और जेडीयू के जितेंद्र कुमार के बीच हार-जीत का मुकाबला है। जेडीयू के जितेंद्र कुमार यहां से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार देखना होगा क्या जितेंद्र कुमार छठी बार चुनाव जीत पाते हैं या फिर आरजेडी के रवि रंजन कुमार उन्हें हरा देते हैं। सुबह 8 बजे- मतगणना शुरू हो गई है। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी। ईवीएम 8.30 बजे से खुलेंगे। सुबह 7:44 बजे- मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारी और कैंडिडेट के काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे एआरओ के टेबल पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो जाएगी. उसके साथ लगे 14 टेबल पर बारी-बारी से ईवीएम राउंड की गिनती 8.30 बजे से होगी. 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के जिते...