नई दिल्ली, मार्च 1 -- HPSC Haryana Assistant Professor Vacancy : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की 2424 वैकेंसी भरी जाएंगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आवेदन (विज्ञापन संख्या 42 से 67/2024 के तहत) कर सकेंगे। वो उम्मीदवार जो पहले आवेदन से चूक गए थे, उन्हें भी एप्लाई करने का मौका दिया गया है। इस बीच एचपीएससी ने भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। विषय के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 25 अप्रैल से 31 अगस्त तक चलेंगी।क्या फिर से खोली गई आवेदन की विंडो एचपीएससी ने पिछले साल अगस्त में यह भर्ती निकाली थी। इसके बाद इस भर्ती को पुनर्विज...