नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Assam HS Result 2025 , resultsassam.nic.in , ahsec.assam.gov.in : असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। असम बोर्ड रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इस साल कुल 3,02,420 छात्र असम एचएस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। पिछले वर्ष असम उच्च माध्यमिक (एचएस) रिजल्ट यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट 9 मई 2024 को जारी किया गया था। करीब 2.73 लाख छात्र असम 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 2.42 लाख छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। साइंस स्ट्रीम से निखिलेश दत्ता, कॉमर्स से सुकन्या कुमार और आर्ट्स से संकल्पजीत ने असम उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में टॉप किया था।AHSEC Assam Result 2025:...