नई दिल्ली, जून 12 -- बीएसई लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 12 जून को भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज के दिन अब तक इनमें 3% से ज्यादा की गिरावट आई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब शेयर नीचे जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में मिलाकर तो इनकी कीमतें 8% तक गिर चुकी हैं। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है कि बुधवार, 11 जून को बीएसई के शेयरों को "अतिरिक्त निगरानी उपाय" यानी ASM फ्रेमवर्क के पहले चरण में शामिल कर लिया गया। इसका मतलब यह हुआ कि अब इन शेयरों में ट्रेडिंग करने के लिए100% मार्जिन देना होगा। यानी, जितने पैसे की खरीदबिक्री करनी है, उसकी पूरी रकम पहले ही जमा करनी होगी।इससे पहले तो स्थिति बिल्कुल उलट थी दरअसल, गिरावट से ठीक पहले बीएसई के शेयरों में लगातार 9 दिन तक तेजी रही थी। इन 9 दिनों में शेयरों ने 25% की जबरदस्त बढ़त बनाई थी। इनमें से चार दिन त...