नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- शाहरुख खान 2 नवंबर के दिन अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी होने वाली है। ऐसे में शाहरुख खान ने जन्मदिन और अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले अपने फैंस से जुड़ने का एक दिलचस्प तरीका अपनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने प्यार करने वालों को प्यार से जवाब दिया और जो लोग बदतमीजी करने लगे, उन्हें अपने मजेदार अंदाज में करारा लेकिन हाजिरजवाब रिप्लाई दिया।'तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है' सेशन के दौरान एक यूजर ने लिखा, "भाई ये बता, तुम में कोई टैलेंट नहीं है, ना तेरी सकल बढ़िया है, फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है, पर मुझे कोई पहचानता तक नहीं।" शाहरुख खान ने इस पर अपने मशहूर अंदाज में जवाब दिया, "भाई शक्ल तो ठीक है... अक़्ल का नहीं बोल...