नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Asia Cup 2025 Super 4 Points Table: यूएई में जारी टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने एंट्री कर ली है, जबकि एक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस वजह से अब एक मैच एशिया कप के सुपर 4 का नॉकआउट मैच हो गया है, जिसे मिनी-सेमीफाइनल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एशिया कप 2025 के फाइनल में जैसे ही टीम इंडिया ने एंट्री की, वैसे ही श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। भले ही टीम इंडिया और श्रीलंका का एक-एक मुकाबला बाकी है, लेकिन इन दोनों टीमों की किस्मतों का फैसला हो चुका है। चूंकि, एक टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है और एक टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच अब नॉकआउट है। इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में पहुंच जाएगी और इस तरह इंडिया और बांग्लादेश या ...