नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Asia Cup 2025 Updated Points Table- चारिथ असलांका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। बांग्लादेश के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की। श्रीलंका की इस जीत से ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल काफी रोमांचक हो गई है। हॉन्ग-कॉन्ग के बाद अब बांग्लादेश पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका अब अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में है। वहीं ग्रुप-ए में इंडिया-पाकिस्तान की टीमें टॉप-2 में बनी हुई है। अभी तक सुपर-4 के लिए कोई टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज को लगी चोट, बढ़ सकती हैं मुश्किलें एक नजर ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर डालें तो, बांग्लादेश पर 6 वि...