नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Asia Cup 2025 Points Table: यूएई में जारी टी20 एशिया कप 2025 के सुपर 4 की रेस से एक टीम लगभग बाहर हो चुकी है। ये टीम है हॉन्ग कॉन्ग चीन की, जो पहले दो मुकाबले बुरी तरह से हार चुकी है और अब इसके सुपर 4 में जाने के चांस एक पर्सेंट से भी कम हैं। कोई करिश्मा ही इस टीम को सुपर 4 का टिकट दिला सकता है हालांकि, इसके लिए पहले तो हॉन्ग कॉन्ग की टीम को अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से श्रीलंका के खिलाफ जीतना होगा। अगर उस मैच में टीम हार गई तो आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। एशिया कप 2025 ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में कोई फर्क नहीं पड़ा है, क्योंकि ग्रुप बी का मुकाबला गुरुवार 11 सितंबर को खेला गया। ग्रुप ए में टीम इंडिया शीर्ष पर है, जबकि यूएई की टीम चौथे स्थान पर है। ओमान और पाकिस्तान की टीम दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।...