नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Asia Cup 2025 Points Table: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप बी को ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा था, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम थी। हॉन्ग कॉन्ग के सुपर 4 में जाने के चांस नहीं थे, क्योंकि ये टीम बहुत कमजोर है। हालांकि, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो पायदानों के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली थी। यही हुआ भी है। आखिरी मैच से पहले तक पता नहीं है कि कौन सी दो टीमें इस ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप बी का सेकेंड लास्ट लीग गेम मंगलवार 16 सितंबर को खेला गया, जिसमें बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की टीम थी। इस मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। बांग्लादेश ने जैसे-तैसे 8 रनों से मुकाबला जीता। अगर बांग्लादेश को हार मिलती तो हॉन्ग कॉन्ग के बा...