नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- T20 Asia Cup 2025 Points Table: यूएई में टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस तरह चार टीमों ने कम से कम एक-एक मैच खेल लिया है। हालांकि, दोनों ग्रुप में से 2-2 टीमों के ही मुकाबले हुए हैं। ऐसे में जान लीजिए कि पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों ने अभी मैच नहीं खेला है, लेकिन फिर भी दोनों ग्रुप्स की पॉइंट्स टेबल कैसी है ये आपके लिए जानना जरूरी है, क्योंकि टीम इंडिया अपने ग्रुप में नंबर वन है, जबकि अफगानिस्तान की टीम दूसरे ग्रुप में पहले पायदान पर है। ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम है, जिसमें टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया और दमदार नेट रन रेट के साथ टीम पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे और तीसरे नंबर पर ओमान और पाकिस्तान की टीम है,...