नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Asia Cup 2025 यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और 7 सितंबर को पाकिस्तान की टीम ने टी20 ट्राई सीरीज जीती है। अफगानिस्तान को शारजाह में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने बुरी तरह हराया। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम महज 66 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान टीम के 9 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यही कारण था कि पाकिस्तान की टीम 141 रन बनाकर भी 75 रनों के बड़े अंतर से मैच और खिताब जीत गई। इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित होता नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि पहला विकेट 0 पर ही गिर गया था। हालांकि, इसके बाद एक साझेदारी हुई और 49 रन पर दूसरा विकेट गिरा, लेकिन 20 ओवर में पाक...