नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- T20 Asia Cup 2025 की शुरुआत अगले सप्ताह से होने वाली है। 9 सितंबर से यूएई के दुबई और अबूधाबी में खेले जाने वाले इस एशियाई टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि 8 टीमों के कप्तान सिर्फ 5 देशों के ही खिलाड़ी हैं। जी हां, ये सच है। दो भारतीय और 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया कप में 5 टीमों की कप्तानी करते नजर आएंगे। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा हैं, लेकिन पाकिस्तान में जन्मे दो और क्रिकेटर, जबकि भारत में जन्मा एक और क्रिकेटर 3 अन्य टीमों की कप्तानी करता नजर आएगा। इनमें एक हैं ओमान टीम के कप्तान जतिंदर सिंह, जो पंजाब के लुधियाना में जन्मे हैं, लेकिन अब ओमान के लिए खेलते हैं और एशिया कप में ओमान की टीम के कप्तान भी...