नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- T20 Asia Cup 2025 के Super 4 में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान ग्रुप बी के आखिरी मैच के बाद हो गया। एक लीग मैच अभी बाकी है, लेकिन उसका असर सुपर 4 में पहुंचने वाली टीमों पर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा आज यानी गुरुवार 18 सितंबर को ये भी तय हो गया कि कौन सी चार टीमों का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। अब तक तीन टीमें एलिमिनेट हुई थीं और गुरुवार के मैच के बाद चौथी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा थीं, जिनमें से चार टीमें अब आगे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। दरअसल, एशिया कप 2025 के सुपर 4 में ग्रुप ए से इंडिया और पाकिस्तान ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था, जबकि गुरुवार 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के नतीजे पर पहुंचते ही यह तय हो गया कि इस ग्रुप से श्रीलंका और...