नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Team India Playing XI: श्रीलंका के खिलाफ आज टीम इंडिया अपना एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर 4 मैच खेलने उतरी है। भारतीय टीम ने फाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है। ऐसे में ये मुकाबला प्रैक्टिस गेम की तरह होगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम के लिए ये टूर्नामेंट का आखिरी मैच है, क्योंकि टीम दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। श्रीलंका की टीम के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। श्रीलंका की टीम में एक और भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। टॉस जीतने वाली श्रीलंका की टीम की बात करें तो उन्होंने चमिका करुणारत्ने की जगह जेनिथ लियानगे को चुना है, जबकि भारत की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे बाहर हैं। कप्तान के मुताबिक, इन खिलाड़ियो...