नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- T20 Asia Cup 2025 All Squad: यूएई के दुबई और अबूधाबी में 9 सितंबर से टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। ये टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बहुत ज्यादा अहम है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों का ऐलान हो गया है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम ग्रुप ए में है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम ग्रुप बी में शामिल है। आप जान लीजिए कि किस टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल है। हर एक देश ने 15 से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। कुछ खिलाड़ी कुछ टीमों के साथ रिजर्व या स्टैंडबाय के तौर पर भी होंगे।एशिया कप 2025 के ग्रुप ए की टीमों के स्क्वॉडभारत की टीम इस प्रकार है सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर...