नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत ऐसे कोच हैं, जिन्हें कमजोर मानी जाने वाली टीमों की कोचिंग करने की चुनौती हमेशा से पसंद आती रही है। वे भारतीय हैं और भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में यूएई के लिए रणनीति बनाते नजर आएंगे। खुद को 'खड़ूस ' मुंबईकर बताने वाले लालचंद राजपूत कुछ साल पहले जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम के कोच थे और अब एशिया कप में यूएई के कोच हैं, जिसे पहले मैच में बुधवार 10 सितंबर को भारत से खेलना है। राजपूत ने मंगलवार को यूएई के अभ्यास सत्र से इतर पीटीआई वीडियो से कहा, ''मैं मुंबई से आया हूं और वह खड़ूस रवैया तो रहेगा ही। यह कभी भी मेरे भीतर से जाएगा नहीं। मैं खिलाड़ियों में यह भरना चाहता हूं और सबसे बड़ी बात खुद पर यह विश्वास होना जरूरी है कि आप कर सकते हैं। यही सबसे अहम है, क्योंकि टी20 क्रिकेट में...