नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगा सुसाइड करने वाले रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर का पोस्टमॉर्टम पीजीआई रोहतक में चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवार के सदस्य को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। बुधवार देर रात परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए थे और लाश देर रात मामा के गांव लाढ़ौत से पीजीआई मॉर्चरी में शिफ्ट कर दी गई थी। 12 बजे जींद के जुलाना में अंतिम संस्कार होगा। यह एएसआई संदीप लाठर का पैतृक गांव है। पोस्टमॉर्टम के दौरान ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री खट्टर पहुंचे। परिजनों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया है कि एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलेगी और उनके बच्चों की...