नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हरियाणा में पहले IPS अधिकारी पूरन कुमार और फिर उनके सुसाइड की जांच करने वाली टीम में शामिल संदीप लाठर की खुदकुशी के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब संदीप लाठर की मौत के 2 दिन बाद प्रशासन और एएसआई संदीप लाठर के परिजनों के बीच पोस्टमार्टम के लिए सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर भी सहमति बनी है। बता दें कि लाठर के परिवारवाले इससे पहले संदीप को शहीद का दर्जा, पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद का लिखित आश्वासन मांगते हुए पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इनकार कर रहे थे। इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिजनों से मिलने लाठर के गांव लाढ़ोत पहुंचे थे। CM सैनी के हस्तक्षेप के बाद अब परिवार ने शव के पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी है। इसके बाद अब गुरुवार सुबह आठ बजे पीजीआई रोह...