दतिया, जुलाई 23 -- मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पुलिस विभाग और स्थानीय माफिया के बीच कथित सांठगांठ को उजागर किया है। 51 साल के ASI प्रमोद पवन ने गोदन थाने के सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी मौत से पहले बनाए गए वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों और रेत माफिया द्वारा मानसिक प्रताड़ना, जातिगत भेदभाव और जान से मारने की धमकियों का खुलासा किया।वीडियो में चौंकाने वाले खुलासे प्रमोद पवन ने सुसाइड से पहले कई वीडियो रिकॉर्ड किए, जो अब सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में उन्होंने गोदन थाने के प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, कांस्टेबल-ड्राइवर रूप नारायण यादव और थरेट थाने के प्रभारी अंफसुल हसन पर गंभीर आरोप लगाए। ASI ने बताया कि अवैध रेत खनन से जुड़े ए...