नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बिहार के सीवान में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ पर शनिवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचल दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर खुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय लालू शाह थे जिनका एक साल पहले एसएसआई पद पर प्रमोशन हुआ था। बताया गया है कि लालू शह पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। शनिवार को वह छुट्टी लेकर जब बाइक से घर वापस लौट रहा थे, तभी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से आकर कुचल दिया। घटना के बाद आवाज सुनकार आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से लालू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रघुनाथपुर थानाध्यक्ष न...