नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Ashtami ki hardik shubhkamnaye wishes in hindi: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का पर्व अब समाप्त होने की ओर है। इस बार शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 30 सितंबर, मंगलवार को है। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन लोग हवन पूजा करने के साथ ही कन्या पूजन भी करते हैं। इस दिन लोग मां महागौरी की विधिवत पूजा करने के साथ ही अपनों को महाष्टमी की बधाई भी देते हैं। आप भी इन 10 चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं नवरात्रि अष्टमी की बधाई। 1. चलते-चलते राह में भटके काम कोई जब तेरा अटके हर दुख का यही उपाय तू ले माता का नाम तेरे पूर्ण होंगे सारे काम महा अष्टमी की शुभकामनाएं 2025 यह भी पढ़ें- नवरात्रि की अष्टमी कल, मां महागौरी की इन मुहूर्त में न करें पूजा 2. मिलता है सच्चा सुख केवल मां तेरे चरणों में यह...