नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलयाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 ओवर में 54 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। उन्होंने ओपनर जैक क्रॉली (9), दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (19) और विकेटकीपर जेमी स्मिथ (22) का शिकार किया। कमिंस ने अनोखा कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है।सबसे ज्यादा बार रूट को किया आउट दरअसल, कमिंस टेस्ट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 12वीं बार रूट का शिकार किया। बुमराह ने रूट को 11 मर्तबा पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं, कमिं...