नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Arwal District Seats Overall Result: बिहार का छोटा, लेकिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिला, अरवल, की दोनों विधानसभा सीटों - अरवल (214) और कुर्था (215) - पर एनडीए ने जीत का परचम लहरा दिया है। इस जिले में महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। 2020 के चुनाव में अरवल जिले की दोनों सीटों पर महागठबंधन का कब्जा रहा था। अरवल सीट सीपीआई (एमएल) लिबरेशन (CPI-ML) ने जीती थी, जबकि कुर्था सीट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जीती थी। इस बार इन दोनों सीटों पर फिर वही पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं। यहां देखें अरवल की विधानसभा सीटों का परिणाम अरवल की अरवल सीट पर भाजपा के मनोज कुमार ने सीपीआईएमएल के महानंद सिंह को 14093 वोटों से हरा दिया है। अरवल की कुर्था सीट से जेडीयू के पप्पू कुमार वर्मा ने राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुद...