पटना, नवम्बर 20 -- Arun Shankar Prasad Profile: बिहार में एनडीए की नई सरकार में बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद भी शामिल हो गए हैं। पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने के बाद दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिन्हा ने शपथ ली। जिसके बाद 26 मंत्रियों ने Oath ली। जिसमें अरुण शंकर प्रसाद भी शामिल रहे। पहली बार अरुण शंकर मंत्री बने हैं। एनडीए समर्थित बीजेपी के अरुण शंकर मधुबनी की खजौली सीट से जीते हैं। वे लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। जिसका इनाम उन्हें मंत्री बनकर मिला है। 64 वर्षीय अरुण शंकर प्रसाद की शैक्षिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन है। कुल संपत्ति 3 करोड़ है, और 14 लाख की देनदारी है। वे बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल (एनडीए) के सचेतक के रूप में मनोनीत हो चुके हैं। खजौली विधानसभा सीट से अरुण शंकर ने आरजेडी के ब्रज किशोर ...