नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- वाराणसी छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में मंगलवार से जीडी श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन आजमगढ़ जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। रैली में कुल 1189 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 994 ने दौड़ में भाग लिया और 529 अभ्यर्थी सफल रहे। भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व कर्नल रेशमा शरीन ने किया। उनके निर्देशन में 11 सदस्यीय सैन्य दल पूरी प्रक्रिया में सक्रिय रहा। मैदान में सुबह से सेना के अधिकारियों और कैंट पुलिस की कड़ी निगरानी रही। वहीं, पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी जारी रहा। भर्ती कार्यालय की ओर से दौड़ में असफलअभ्यर्थियों को ई-बसों से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की सुविधा है। परिसर में चिकित्सा दल और पीएसी बल की तैनाती के चलते व्यवस्था नियंत...