नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Aravind Srinivas vs. Sundar Pichai : टेक्निकल वर्ल्ड में जब इंडियन टैलेंट की बात होती है तो इन दिनों दो नाम सबसे पॉपुलर हैं - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) के सीईओ अरविंद श्रीनिवास और गूगल व अल्फाबेट इंक के सीईओ सुंदर पिचाई। दोनों टेक दिग्गज तमिलनाडु से हैं। दोनों भारत के टॉप टेक्निकल संस्थान आईआईटी से पढ़े हैं। दोनों युवाओं ने दुनिया भर में यह फिर से बताया है कि जब इनोवेशन के जूनुन और विजन के साथ एकेडमिक एक्सीलेंस हो तो किन बुलंदियों को छुआ जा सकता है। हालांकि दोनों टेक दिग्गजों के रास्ते एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। यहां देखते है कि किसकी शैक्षणकि यात्रा कैसी है-आईआईटी मद्रास Vs आईआईटी खड़गपुर अरविंद श्रीनिवास और सुंदर पिचाई ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों अपना इंजीनिय...