नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Araria District Seats Overall Results: अररिया जिले की विधानसभा सीटों नरपतगंज, रानीगंज (SC), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी कुल छह सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में अररिया ज़िले में 6 में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 4 सीटें मिली थीं, जबकि महागठबंधन (MGB) को दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 3 सीटें और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) को 1 सीट मिली थी। बीजेपी के विजेता थे: जयंत राज (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री - अमरपुर) (नरपतगंज), विद्यासागर केसरी (फारबिसगंज) और विजय कुमार मंडल (सिकटी) जीते थे। जदयू के अचमित ऋषिदेव को रानीगंज में जीत मिली थी।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.