नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Araria District Seats Overall Results: अररिया जिले की विधानसभा सीटों नरपतगंज, रानीगंज (SC), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी कुल छह सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में अररिया ज़िले में 6 में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 4 सीटें मिली थीं, जबकि महागठबंधन (MGB) को दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 3 सीटें और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) को 1 सीट मिली थी। बीजेपी के विजेता थे: जयंत राज (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री - अमरपुर) (नरपतगंज), विद्यासागर केसरी (फारबिसगंज) और विजय कुमार मंडल (सिकटी) जीते थे। जदयू के अचमित ऋषिदेव को रानीगंज में जीत मिली थी।...