नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Apple Watch खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ऐप्पल अपनी नई वॉच को लाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल की अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टवॉच, Apple Watch Ultra 3, का लॉन्च लेटेस्ट iOS 26 बीटा के जरिए हो सकता है। MacRumors के आरोन पेरिस द्वारा खोजी गई एक रिफरेंस इमेज में वॉच के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 422x514 पिक्सेल दिखाया गया है, जो किसी भी मौजूदा Apple Watch मॉडल से मेल नहीं खाता।Apple Watch Ultra 3 की खासियत (लीक के अनुसार) यह रिजॉल्यूशन मौजूदा ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 के 410x502 पिक्सेल डिस्प्ले रिजॉल्यूशन से ज्यादा है। हालांकि, इसके केसिंग के बड़े होने के कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन स्क्रीन साइज में बढ़ोतरी पतले बेजल के कारण हो सकती है, जिसका मतलब है कि ऐप्पल उसी 49 एमएम साइज में ज्यादा स्क्रीन ...