नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- ऐपल ने अपने बड़े एनुअल इवेंट 'Awe dropping' में नए Apple Watch मॉडल्स से पर्दा उठाया और अपने मौजूदा लाइनअप को अपग्रेड किया है। कंपनी Apple Watch Series 11 के अलावा अफॉर्डेबल Apple Watch SE 3 लेकर आई है। साथ ही सबसे प्रीमियम Apple Watch Ultra 3 भी खास इनोवेशंस और बेहतर डिजाइन अपग्रेड्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाई गई है। आइए आपको इन नए वियरेबल्स और इनके खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।Apple Watch SE 3 अफॉर्डेबल Apple Watch SE को तीन साल बाद अपडेट किया गया है। पिछला मॉडल SE (2nd Generation) साल 2022 में आया था। नई Apple Watch SE (3rd Generation) की शुरुआती कीमत भारत में 25,900 रुपये रखी गई है। यह वॉच Midnight और Starlight Aluminium Cases में उपलब्ध होगी। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले दिया गया है और स्लीप स्कोर मिलता है। ...