नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- टेक ब्रैंड Apple अपने अगले iPhone में कैमरा टेक के मामले में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 में सैमसंग एडवांस्ड इमेज सेंसर सप्लाई कर सकता है। यह Apple की लंबे वक्त से चल रही Sony-सेंट्रिक कैमरा सप्लाई चेन में बदलाव का संकेत देता है और फ्यूचर iPhones में फोटोग्राफी और लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार की उम्मीद जगाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung अपने ऑस्टिन, टेक्सास स्थित सेमीकंडक्टर फैक्ट्री में इन सेंसर्स का प्रोडक्शन करेगा। कंपनी जल्द ही इस प्रोडक्शन के लिए स्पेशल टूल्स लगाने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े टेक्निशियन, इंजीनियर और मैनेजर के लिए जॉब लिस्टिंग पहले ही जारी की जा चुकी है। यह भी पढ़ें- मुड़ने वाले iPhone का इंतजार खत्म! अगले साल हो सकता है लॉन्...