नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- ऐपल की ओर से साल का सबसे बड़ा एनुअल इवेंट 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है और इसमें iPhone 17 सीरीज लॉन्च की जाएगी। नए लाइनअप में फ्लैगशिप आईफोन मॉडल्स के अलावा एक स्लिम और लाइटवेट एयर मॉडल शामिल होने की उम्मीद भी है। iPhone लवर्स के लिए यह इवेंट ढेरों नए तोहफे लेकर आएगा और इसमें ऐपल के इनोवेशंस की झलक देखने को मिलेगी। आइए आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं और बताते हैं कि आप इसे लाइव कैसे देख सकते हैं। कंपनी ने नए इवेंट का नाम 'Awe Dropping' रखा है और इसका आयोजन 9 सितंबर, मंगलवार को कैलिफोर्निया में सुबह 10 बजे (भारतीय समय के हिसाब से रात 10:30 बजे) होने वाला है। यह फिजिकल इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपरटीनो में ऐपल के हेडक्वार्टर में होगा और इसे बाकी यूजर्स अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर लाइव देख भी सकेंगे। आप नीचे दी...