नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- त्योहारों का मौसम जैसे ही करीब आता है, टेक जगत में ऑफर्स की बाढ़ आ जाती है। इस बार Apple ने भारत में अपने Diwali ऑफर्स के साथ बड़ी तैयारी की है, ताकि ग्राहकों को प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर बेहतर छूट मिल सकें। Apple की वेबसाइट और आधिकारिक स्टोर्स पर अब इंस्टेंट कैशबैक, नो-कास्ट EMI, ट्रेड-इन बॅलेंस और Free Engraving जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। यह ऑफर विशेष रूप से iPhone 17 सीरीज, MacBooks, Apple Watch, iPad, AirPods और अन्य डिवाइस के लिए लागू हैं। कंपनी ने यह घोषणा की है कि ये ऑफर्स 23 अक्टूबर 2025 तक मान्य होंगे। आइये डिटेल में आपको बताते हैं किस प्रोडक्ट पर क्या ऑफर्स है: iPhone 17 पर ऑफर्स Apple के दिवाली ऑफर्स में iPhone 17, iPhone 17 Pro और Pro Max पर 5,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। iPhone 17 Air पर भी R...