नई दिल्ली, जुलाई 18 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 की प्राइवेट जानकारी लीक करने के आरोप में यूट्यूबर Jon Prosser और उनके साथी Michael Ramacciotti के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इन दोनों पर ट्रेड सीक्रेट चोरी (Trade Secret Theft) करने का आरोप लगाया है। दरअसल, जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच Jon Prosser ने यूट्यूब पर कई लीक वीडियोज शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने iOS 26 के कथित डिजाइन रेंडरिंग्स दिखाए थे। इनमें नया कैमरा ऐप, बदला हुआ मेसेज ऐप जिसमें राउंड कॉर्नर बटन और कीबोर्ड डिजाइन था और एक Liquid Glass इंटरफेस भी शामिल था। ये सारे डिजाइन ऐपल के iOS 26 के ऑफीशियल वर्जन में कुछ हद तक नजर आए, जिससे यह साबित हुआ कि Prosser की ओर से लीक की गईं जानकारियां काफी हद ...