नई दिल्ली, मार्च 5 -- टेक दिग्‍गज ऐपल ने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए कल रात दो नए आईपैड को लॉन्च कर दिया है। Apple ने M3 चिप के साथ नया iPad Air और A16 चिपसेट के साथ 11th जनरेशन का iPad पेश कर अपने iPad लाइनअप को रिफ्रेश कर दिया है। नया iPad Air 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, iPad 11 में 11 इंच की डिस्प्ले है। नए आईपैड की शुरुआती कीमत 32,900 रुपये है। नए iPad मॉडल को लॉन्च करने के अलावा एक नया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है। यह घोषणा ऐप्पल सीईओ द्वारा इस सप्ताह लॉन्च होने वाले नए ऐप्पल 'एयर' डिवाइस को टीज़ करने के एक दिन बाद आई है। iPad Air (2025) और iPad 11 की प्री-बुकिंग, सेल डेट और कलर वैरिएंट M3 चिप वाला नया iPad Air, iPad 11 और नया मैजिक कीबोर्ड भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इच्छुक खरीदार इ...