नई दिल्ली, जनवरी 23 -- टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने Apple Vision Pro मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से शुरू किया था। यह ऐसा प्रोडक्‍ट है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है। इसके आने से पहले कई लोगों का ये मानना था कि महंगी कीमत के कारण कम लोग Apple Vision Pro को खरीदेंगे। लेकिन अब इसके प्री-आर्डर सेल के आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं।  ऐपल के इस डिवाइस को प्री-ऑर्डर सेल में ही लाखों लोगों ने खरीद लिया। कंपनी अब तक Vision Pro हेडसेट की 1 लाख 80 हजार यूनिट तक बेची हैं। Apple एनालिस्‍ट मिंग-ची कुओ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल विजन प्रो को 1 लाख 60 हजार से 1 लाख 80 हजार लोगों ने ख़रीदा है।    ये भी पढ़ें:- Moto फैन्स के लिए खुशखबरी: Rs.3000 कम हुई 8GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की कीमत   HT टेक कि रिपोर्ट क...