नई दिल्ली, जनवरी 7 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple के अफॉर्डेबल iPhone सेगमेंट में आने वाला अगला मॉडल iPhone 17e इस बार कुछ बड़े बदलावों के साथ आ सकता है। चीन से सामने आए नए लीक के मुताबिक, iPhone 17e में डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों स्तर पर सुधार देखने को मिल सकते हैं, जबकि Apple अपनी 'e' सीरीज की कीमत को कम रखने की स्ट्रेटजी जारी रखेगा। कंपनी कुछ विजुअल चेंजेस भी नए मॉडल में ऑफर कर सकती है। Weibo पर टिप्स्टर Smart Pikachu के अनुसार, Apple iPhone 17e के फ्रंट डिजाइन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। अब तक iPhone 16e में पुराना नॉच डिजाइन दिया गया था, जो iPhone 13 और iPhone 14 जैसे पुराने मॉडल्स की याद दिलाता है। हालांकि, iPhone 17e में कंपनी नॉच को हटाकर पिल-शेप Dynamic Island देने पर काम कर रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह iPhone 17e...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.