नई दिल्ली, मई 12 -- साल 2025 की पहली तिमाही (1Q25) में भारत के स्मार्टफोन बाजार में कुल 3.2 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट दर्ज की, जो कि पिछले साल की तुलना में 5.5% की गिरावट दिखाता है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली है। इसकी मुख्य वजह रही कमजोर कंज्यूमर डिमांड और पिछले क्वार्टर से बचा हुआ एक्स्ट्रा स्टॉक। iPhone 16 बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन इस गिरावट भरे बाजार में Apple ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने पहली तिमाही में तीन मिलियन iPhone यूनिट्स की शिपमेंट की, जो कि भारत में किसी पहली तिमाही का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही Apple ने 23% की YoY ग्रोथ के साथ टॉप 5 ब्रांड्स में सबसे तेज़ी से ग्रोथ करने वाली कंपनी का खिताब हासिल किया। iPhone 16 अकेले ही भारत में कुल शिपमेंट का 4% हिस्सा लेकर सबसे ज्याद...