नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Apple Pays You For Old Phone: Apple Pays You For Old Phone: अगर आप नए iPhone लेने की सोच रहे हैं और आपके पास पुराने फोन पड़ा है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। Apple ने भारत में अपने "Trade In" कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाया है। यानी आप अपने पुराने स्मार्टफोन को Apple को दे सकते हैं और उसके बदले नए iPhone पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह सिर्फ iPhone के लिए नहीं बल्कि कुछ Android डिवाइसों के लिए भी उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास iPhone 16 Pro Max है तो आप अपना फोन देकर नए मॉडल पर करीब 64,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि यह पैसे आपके पुराने फोन की स्थिति, मॉडल व वारंटी पर निर्भर होगी। ट्रेड-इन करते-समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ट्रेड-इन क्या है? Apple का "Trade In" प्रोसेस ...