नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- These iPhones will Not Get Any Update: एप्पल हर साल अपने iPhones के लिए नया iOS अपडेट लाता है। इस बार कंपनी iOS 26 लॉन्च कर रही है, लेकिन बुरी खबर ये है कि कुछ पुराने iPhone मॉडल्स अब इस अपडेट के लिए योग्य नहीं होंगे। यानी इन पर अब नए फीचर्स और सुरक्षा पैच नहीं आएंगे। एप्पल ने 11 iPhones को शामिल किया है जिनको अब कोई अपडेट नहीं मिलेगा। अगर आपके पास इनमें से कोई फोन है तो समझ लीजिए कि यह अब पुराना हो गया है। इसका मतलब ये नहीं है कि आपका फोन चलना बंद कर देगा। लेकिन धीरे-धीरे इसमें नई ऐप्स चलने में दिक्कत आएगी और सिक्योरिटी अपडेट न मिलने से हैकिंग और वायरस का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में यूजर्स को सोचना होगा कि क्या वे नया iPhone खरीदें या फिर पुराने फोन को बैकअप और बेसिक कामों के लिए इस्तेमाल करें। यह भी पढ़ें- पूरे ...