नई दिल्ली, जून 5 -- टाटा ग्रुप अब iPhones को रिपेयर भी करेगा। साथ ही कंपनी मैकबुक को रिपेयर करने का भी काम करेगी। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल ने अपने फास्ट-ग्रोइंग इंडियन मार्केट में आईफोन और मैकबुक डिवाइसेज के रिपेयर का काम संभालने के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है। ऐपल मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन के अलावा दूसरे ऑप्शन भी देख रहा है। ऐसे में टाटा तेजी से इसके मेन सप्लायर के रूप में उभरा है। टाटा ग्रुप पहले से ही दक्षिण भारत में तीन फैक्ट्री में लोकल और विदेशी बाजारों के लिए आईफोन को असेंबल कर रहा है, जिनमें से एक में आईफोन के कुछ कंपोनेंट भी बनाए जा रहे हैं।आईफोन असेंबली कैंपस से होगा आफ्टर-सेल्स रिपेयर का काम ईटी को सूत्रों ने बताया कि नए पार्टनरशिप एक्सपैंशन में टाटा ताइवान की विस्ट्रॉन की भारतीय इकाई- आईसीटी सर्विस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस...