नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple अगले साल ऐपल इंटेलिजेंस को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रही है और इसके पॉप्युलर AirPods में भी इन AI फीचर्स का इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि यूजर्स को iPhone के बिना सीधे एयरपॉड्स में ही AI बेस्ड फीचर्स मिलने लगेंगे और वे वॉइस या टच कमांड्स के साथ इन्हें यूज कर पाएंगे। MacRumors की रिपोर्ट में एक लीक्ड कोड के हवाले से सामने आया है कि अर्ली iOS 26 बिल्ड में AirPods को मिल रहे फीचर्स की जानकारी का पता चला है। इन फीचर्स के साथ ऐपल इंटेलिजेंस का फायदा ब्रैंड के वियरेबल्स में मिलने लगेगा और इनकी लिस्ट में लाइव ट्रांसलेट वगैरह पहले ही शामिल हैं। यूजर्स के लिए बाद में इन फीचर्स को एक्सपैंड किया जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में साल 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन! लिस्ट...